सहारनपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के समय डेली पैसेंजरों के हंगामा करने पर लखनऊ पैसेंजर का संचालन शुरू किया
सहारनपुर। इसे रेलवे बोर्ड यात्री सेवा कमेटी के चेयरमैन के दौरे का खौफ कहें या फिर रेल व्यवस्था में सुधार। करीब डेढ़ वर्ष से कैंसिल चल रही लखनऊ पैसेंजर का संचालन बुधवार (आज) से शुरू करने की घोषणा रेल प्रशासन ने आनन-फानन में कर दी।
सहारनपुर से प्रदेश की राजधानी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 54252 डाउन व 54251 अप लखनऊ पैसेंजर एकमात्र पैसेजर ट्रेंन है, जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते थे। करीब दो वर्ष पूर्व ट्रेन को कोहरे का हवाला देकर रद किया गया था, तब से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल महाप्रबंधक के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के समय डेली पैसेंजरों के हंगामा करने पर लखनऊ पैसेंजर का संचालन शुरू किया गया। चंद रोज ट्रेन सुचारू चलने के बाद रेलवे ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व फिर से फाग का हवाला देकर ट्रेन को निरस्त कर दिया था तथा बाद में इसको निरस्त रखने की अवधि को लगातार बढ़ाया जाता रहा है। हालांकि डेली पैसेंजर से लेकर जनप्रतिनिधि व आम यात्री रुड़की लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक के लिए अहम मानी जाने वाली ट्रेन के संचालन की मांग डिविजन अधिकारियों से करते आ रहे थे, लेकिन ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। मंगलवार को अचानक रेल अधिकारियों को लखनऊ पैसेंजर का संचालन बुधवार के करने का मैसेज प्राप्त हुआ तो खलबली मच गई। ट्रेन संचालन को आनन-फानन में रैक की तलाश शुरू हुई। लंबे समय तक ट्रेन कैंसिल चलने के कारण रैक सहारनपुर से लेकर अंबाला डिविजन तक में नहीं मिल पा रहा था। तब रेलवे यार्ड में खाली रैक की जानकारी मिलने पर अधिकारी वहां दौड़े। रैक मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि लखनऊ पैसेंजर का संचालन बुधवार से शुरू हो जायेगा। यह ट्रेन सुबह 8.10 बजे सहारनपुर से रवाना होगी।
रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विस कमेटी चेयरमैन दो सदस्यों के साथ 27 नवंबर (आज) सहारनपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को पहुंच रहे हैं। उनके दौरे का कार्यक्रम रेलवे अधिकारियों को प्राप्त हो चुका है। चेयरमैन के दौरे के मद्देनजर स्टेशन की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अधिकारी जुटे रहे।
पैसेंजर सर्विस कमेटी चेयरमैन रमेश चंद्र रतन के साथ दो कमेटी सदस्य रेशमा हुसैन व सुरेन्द्र भगत भी बुधवार को सुबह 9.50 बजे दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से यहां पहुंचेंगे। अधिकारियों से मिलने के बाद 11 बजे चेयरमैन सदस्यों सहित स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। उधर कमेटी के निरीक्षण के मद्देनजर स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन पर विभिन्न स्थानों पर रंग कराया गया। वहीं, प्रथम श्रेणी गेट के पास पहली बार बड़ी संख्या में फूलों के गमले सजाए गए हैं। स्टेशन के सीसी कैमरों से लेकर टिकट खिड़की तथा पेयजल लाइनों, पानी की टंकियों की सफाई तथा शौचालय आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में अधिकारी जुटे रहे। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता व यात्री सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। दरअसल कमेटी चेयरमैन के अन्य स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान की गई कार्रवाईयों का खौफ अधिकारियों पर छाया है।
पूर्व में मथुरा, हरिद्वार स्टेशन से लेकर चंडीगढ़ स्टेशनों तक पर व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर चेयरमैन द्वारा अधिकारियों पर जुर्माने आदि की सख्त कार्रवाई की गई है। इसी को लेकर अधिकारी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। स्टेशन पर रेल कैंटीन तक में सफाई अभियान चल रहा है। इस्तेमाल में लाए जाने वाले बर्तन भी नए मंगाए जा रहे हैं। पूरे स्टेशन पर स्वच्छता रखने तथा पालीथिन प्रयोग न करने व गंदगी नहीं फैलाने के स्लोगन लगे बोर्ड चस्पा किए जा रहे हैं। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि कमेटी चेयरमैन व सदस्य सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से सहारनपुर पहुंच निरीक्षण के बाद शाम में शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।