डीआरजी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, शिशुओं को गंभीर बीमारी व संक्रमण से बचाव की जानकारी

सहारनपुर: पोषण अभियान के अंतर्गत मंडल स्तरीय डीआरजी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नवजात शिशुओं को गंभीर बीमारी व संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई।


कोर्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामली, मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सदस्य बाल विकास योजना अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सभी सदस्यों को नवजात शिशु को संक्रमण से बचाव कैसे कर सकते हैं या गंभीर बीमार बच्चों की जान कैसे बचा सकते हैं, के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि नवजात शिशु में संक्रमण की संभावना सबसे अधिक होती है। इसलिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवजात शिशु को होने वाले खतरे तथा बीमार नवजात शिशु की पहचान और उसकी रेफरल सेवा के बारे में बार-बार बताया जाना चाहिए। इसके अलावा कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिए बीमारियों से बचाव का तरीका भी बताया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ प्रतिनिधि मोहम्मद अदनान, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहारनपुर आशा त्रिपाठी और बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री अर्चना कुमारी उपस्थित रहे। बाल विकास परियोजना अधिकारी मुजफ्फरनगर राहुल गुप्ता, राजेश कुमार, सतीश कुमार, नाहीद प्रवीण इत्यादि उपस्थित रहे।