दूध कारोबारी के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा टूल

देवबंद। दूध कारोबारी के घर में छापामारी, रुपये मांगने और विरोध करने पर मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को कारोबारी के समर्थन में त्यागी सभा देवबंद के पदाधिकारियों ने सीओ से मुलाकात की। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।



  • मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। सीओ देवबंद और कोतवाली से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की जाएगी।    दिनेश कुमार पी, एसएसपी


त्यागी सभा देवबंद के अध्यक्ष बीरबल भारद्वाज के नेतृत्व में पदाधिकारी सीओ चौब सिंह वर्मा से मिले। उन्होंने सीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री ज्ञापन भेजा। इसमें बताया कि बीते शानिवार को वेद विहार कालोनी में अनुज त्यागी के आवास पर पुलिस की वर्दी में एक सिपाही समेत पांच लोग पहुंचे।


उन्होंने खुद को फूड इंस्पेक्टर बताते हुए घर के अंदर लगे प्लांट में छापामारी की। एक व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। बताया कि रुपये न देने पर आरोपित पुलिस कर्मी व उसके साथ आए लोगों ने अनुज त्यागी को पीटा। पूरा मामला घर के बाहर लगे सीसी टीवी में कैद है।


आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होती है तो समाज आंदोलन करेगा। विनोद त्यागी, विपिन त्यागी एड., अभिषेक त्यागी, राहुल घलौली, मनोज बास्तम, विजय त्यागी मौजूद थे।