सहारनपुर। बार-बार कई प्लेटफार्म से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन फिर भी लोग ठगों के जाल में फंस ही जाते हैं। इस बार शहर के ऑफिसर कॉलोनी की रहने वाली युवती ठगों के जाल में फंस गई और लाखों के नकद व कार के इनाम के लालच में फंस कर 29 हजार रुपये गवां बैठी। सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी के निवासी अंजली गौड़ के मुताबिक उसके मोबाइल पर 22 नवंबर की रात कॉल आई, जिसमें महिला कॉलर ने स्नैपडील कंपनी में लकी ड्रा द्वारा साढे 12 लाख का इनाम निकलने की जानकारी दी। रजिस्ट्रेशन के लिए खाते में 35 सौ रुपये जमा कराने को कहा तो अंजली उसके जाल में फंस गई और झट से कॉलर द्वारा बताए गए बैंक खाते में अपने भाई सौरव के खाते से 3500 रुपये जमा करवा दिए। फिर दोबारा उसी महिला ने कॉल कर विश्वास में लेने को अपना व्यक्तिगत नंबर भी अंजली को नोट करवा दिया। इसके कुछ देर बाद कॉल कर बताया कि कार भी इनाम में निकली है। इसे पाने के लिए 15500 रुपये जमा कराने पड़ेंगे।
इस बार अंजली ने अपनी भतीजी के खाते से बताए गए खाते में रुपये जमा करा दिए। अंजली ने बताया कि इसके बाद गाड़ी की डिलीवरी रांची के जिला जमशेदपुर से आनी है, इसलिए कार ड्राइवर का फोन नंबर भी उसे दिया और चालक व पेट्रोल के खर्च के नाम पर 10 हजार रुपये भी खाते में जमा करवा लिए।
इसके बाद फिर कॉल कर झारखंड सीमा पर गाड़ी पुलिस द्वारा रोक लिए जाने की जानकारी देते हुए एक सिपाही से भी उसकी बात कराई और एनओसी के बदले साढ़े 18 हजार रुपये जमा कराने को कहा, यह सुनते ही अंजली को शक हो गया और उसने गाड़ी लेने से इंकार करते हुए अब तक जमा करवाए गए करीब 29 हजार रुपये वापिस मांगे। जिस नंबर से फोन आया, उसकी आईडी निकलवाई तो वह किसी रेनू मिश्र पत्नी आनंद मिश्र के नाम की निकली। इंस्पेक्टर ने बताया कि रेनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।