ग्रेटर नोएडा। गौतमबुध्दनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समर्थन में करप्शन फी इंडिया संगठन राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को सौंपकर इस प्रकरण में सीबीआई से जांच कराने की मांग कीकरप्शन फी इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया की गौतमबध्दनगर के वरिष्ठ पलिस अधीक्षक वैभव कष्ण की छवि को धमिल करने के लिए कुछ लोगों ने साजिश के तहत उनके ऊपर लांछन लगाने का प्रयास किया है जिन आरोपों की जांच शासन स्तर से की जा रही हैउन्होंने बताया कि जब से गौतमबध्दनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण की तैनाती हुई है तब से जनपद में अपराध एवं भ्रष्टाचार पर कहीं हद तक लगाम लगी है।
वैभव कृष्ण ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है । संगठन की कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया कहा कि उन्होंने गौतमबुध्दनगर की जनता को न्याय दिलाने का काम किया है ऐसे बेदाग छवि के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण पर लगे आरोपों की जांच कर लांछन लगाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुध्दनगर कई भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण सहयोग किया है। करप्शन फी इंडिया संगठन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुध्दनगर वैभव कृष्ण के समर्थन में है उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुध्दनगर वैभव कृष्ण पर लगे बेबुनियाद आरोपों तथ्यों के आधार पर जांच सीबीआई सक्षम एजेंसी से कराई जाए। जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके वही दूसरी तरफ इस सम्बन्ध राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप कर मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियो पर कार्यवाही हो। इस मौके पर सगठन प्रदेश अध्यक्ष करन ठाकुर, जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिला अध्यक्ष महिला गीता भाटी, ब्लाक अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला सचिव ललित तौमरगजेन्द्र रावल, प्रमोद रावल, अशोक ठाकर. मनोज ठाकर करप्शन फी इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर संजय भैया हरेंद्र कसाना राकेश नागर अजय नागर कलवीर भाटी शशांक तोंगढ़ आदि लोग उपस्थित रहे।