इंडो बॉडीबिल्डिग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मुर्सलीन मंसूरी का भव्य स्वागत
सहारनपुर। मेरठ में इंडो बॉडीबिल्डिग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर नानौता का नाम रोशन करने वाले मुर्सलीन मंसूरी का भव्य स्वागत किया गया।
कोच अहसान सैफी के अनुसार दो दिन पूर्व मेरठ में इंडो बॉडी बिल्डिग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेरठ मंडल एंड फेडरेशन कप 2020 में 50 से 55 किलोग्राम में नानौता निवासी मुर्सलीन पुत्र सुक्खू ने उक्त बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुधवार को जैसे ही मुर्सलीन अपनी ट्राफी के साथ गंगोह रोड स्थित जिम पहुंचा तो वहां मौजूद जिम प्रबंधक योगेंद्र चौधरी व कोच एहसान सैफी आदि द्वारा उसका फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर मुनाजिर हुसैन ने मुरसलीन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं को बुरी संगत व बुरे कामों से बचकर अपने अच्छे स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर सपा नेता मुकेश पराशर, मो जुनैद, डायरेक्टर संजय सिंह,दबीर हैदर, नईम मंसूरी,मो आशु,बिलाल मलिक, मुन्नी राणा, रवि रोहिला, शाहिद मलिक सहित काफी लोग मौजूद रहे।