सहारनपुर। जड़ौदापांडा गांव के मजरे जयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मेसिस्ट भास्कर दीक्षित ने दवा लेने आए मरीजों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी है। बताया कि नाक पर बार-बार हाथ नहीं लगाएं। हाथों को सैनिटाइजर से बार-बार धाएं। छींकने व खांसने के दौरान मुंह पर हाथ या रुमाल रखें। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोजाना 50 से 60 मरीजों को दवा वितरित की जाती है। सबसे अधिक मरीज एलर्जी व घुटनों के दर्द तथा खांसी के आते हैं। हालांकि यहां किसी के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है।
बैंकों में मास्क लगाकर कार्य कर रहे कर्मी
कोरोना वायरस से सतर्कता को लेकर क्षेत्र की लगभग गांवो तथा कस्बे में लोगो द्वारा स्वच्छता हेतु विशेष सावधानियां बरती जा रही है। इसी क्रम में एक संदेश यूनियन बैंक की शाखा द्वारा दिया गया है। शाखा में सभी कर्मियों द्वारा मास्क लगाकर कार्य किया गया है।
यूनियन बैंक की माधोपुर शाखा सहित अन्य बैंको में भी कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाकर बैंकिग कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बृजेंद्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के विभिन्न मोहल्लों में नालियों की साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। फागिग भी करायी गयी है तथा आगे भी स्वछता हेतु अभियान जारी रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के गांव टिकरौल सहित आधा दर्जन गावों में एंटी लार्वा फागिग तथा साफ सफाई को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।